गेहूं की फसल बरबाद

सत्तरकटैया : पुरीख पंचायत के तुनियाही गांव के समीप नहर का पानी घुसने से कई एकड़ गेहूं की फसल बरबाद हो गया. किसानों ने बताया कि नहर के आर पार पानी की निकासी के लिए लगाये गये पाइप नहर सफाई क्रम में ही बीच नहर में फट गया था, जिसे विभाग द्वारा नजर अंदाज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 4:51 AM
सत्तरकटैया : पुरीख पंचायत के तुनियाही गांव के समीप नहर का पानी घुसने से कई एकड़ गेहूं की फसल बरबाद हो गया. किसानों ने बताया कि नहर के आर पार पानी की निकासी के लिए लगाये गये पाइप नहर सफाई क्रम में ही बीच नहर में फट गया था, जिसे विभाग द्वारा नजर अंदाज कर नहीं बदला गया.
रविवार को अचानक नहर में पानी आने से उस पाइप के द्वारा दोनों तरफ पानी निकलने लगा. इससे नहर भी टूट गयी. उस पानी से रातों रात सैकड़ों एकड़ गेहूं फसल जलमगA हो गया. इतनी मात्र में गेहूं की फसल में पानी लगने से फसल सूखने का डर बना हुआ है. वही विभागीय पदाधिकारी अभी तक देखने भी नहीं आये हैं.
किसान सियाराम साह, दिनेश यादव, कैलाश यादव, प्रभु यादव, शुभ नारायण यादव, कुलदीप यादव, संदीप यादव, पप्पू सिंह, विलास यादव, उमेश यादव, प्रभु निराला यादव सहित कई किसानों ने बरबाद हुए फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version