आनंद मोहन को एनडीए का ऑफर!
सहरसा नगर : सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन राजनेता सियासी समां बांधने में अभी से लग गये हैं. इसी क्रम में एनडीए ने भी अपने पुराने घटक को साथ लाने की कवायद तेज कर दी है. रविवार को मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन से मिलने […]
सहरसा नगर : सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन राजनेता सियासी समां बांधने में अभी से लग गये हैं. इसी क्रम में एनडीए ने भी अपने पुराने घटक को साथ लाने की कवायद तेज कर दी है.
रविवार को मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन से मिलने पहुंचे रालोसपा सांसद अरुण कुमार ने मोहन को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया. सांसद अरुण कुमार की ओर से आनंद मोहन को दिये न्यौते में इस बात का स्पष्ट संकेत नहीं मिल सका है कि बिहार के रॉबिन हुड का अगला चुनाव निशान क्या होगा.
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सांसद अरुण कुमार को गंठबंधन व किसी दल में शामिल होने संबंधी निर्णय के लिए पूर्व सांसद लवली आनंद से बात करने को कहा. जिसमें मोहन ने जेल के अंदर से किसी भी प्रकार का फैसला लेने में स्वयं को अक्षम बताया. इधर, पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि राजनीतिक परिदृश्य व कार्यकर्ताओं की सलाह पर ही फैसले होगा. 31 जनवरी को सांसद अरुण कुमार से पुन: बातचीत के बाद निर्णय को सार्वजनिक किया जायेगा.
कहते हैं रोलोसपा सांसद
सांसद अरूण ने कहा कि आनंद मोहन से उनकी पुरानी जान पहचान है. जब दो राजनीतिज्ञ बैठेंगे तो राजनीति की बातें तो होंगी ही. लेकिन जब तक कोई बात अंतिम रूप नहीं ले ले, तब तक इस संबंध में बताना उचित नहीं होगा.