सहरसा- मानसी रेलखंड पर आज मेगा ब्लॉक
सहरसा : कटाव निरोधी कार्य को लेकर सहरसा –मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप चल रहे बोल्डर क्रेंटिंग कार्य को लेकर कोपरिया से धमारा के बीच चार घंटे का मेगा ब्लॉक सुबह के 7: 35 बजे से दिन के 11: 35 बजे तक रखा जायेगा. स्टेशन अधीक्षक आर के सिन्हा ने बताया कि मेगा […]
सहरसा : कटाव निरोधी कार्य को लेकर सहरसा –मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप चल रहे बोल्डर क्रेंटिंग कार्य को लेकर कोपरिया से धमारा के बीच चार घंटे का मेगा ब्लॉक सुबह के 7: 35 बजे से दिन के 11: 35 बजे तक रखा जायेगा. स्टेशन अधीक्षक आर के सिन्हा ने बताया कि मेगा ब्लॉक की वजह से जहां कई ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है, वहीं सहरसा से दौरम मधेपुरा के बीच चलने वाली (55570 )व दौरम मधेपुरा से सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर (55569) सवारी गाड़ी बुधवार को रद्द कर दी गयी है.