सीएम आज सहरसा में

सतरकटैया:सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित घीना गांव में दीनाभद्री कारू खिरहरी मेले का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. खगड़िया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम का हेलीकॉप्टर एक बजकर 55 मिनट पर घीना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 12:03 PM

सतरकटैया:सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित घीना गांव में दीनाभद्री कारू खिरहरी मेले का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

खगड़िया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम का हेलीकॉप्टर एक बजकर 55 मिनट पर घीना में बनाये गये हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वे सीधे मेला स्थल पर जायेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सभा की समाप्ति के बाद 03:55 में वे सीधे पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए डीएम व एसपी ने हेलीपैड, मंच गेट, मंच के पीछे व दाएं बाएं, डी एरिया, सभा स्थल सहित महिला दीर्घा में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों के साथ पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के गुजरने वाले सभी प्रमुख चौक-चौराहे व पांच वाच टावरों पर भी दंडाधिकारी व बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version