profilePicture

मौका मिला, तो गरीबों के विकास के लिए करना है कुछ काम

सहरसा सदर : बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य के उहापोह के बीच शुक्रवार को जिले के सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र में यज्ञ के उद्घाटन मौके पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने ऊपर पार्टी के दबाव को देख दर्द भरे आवाज में सबकुछ बयां कर गये. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 12:48 PM
सहरसा सदर : बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य के उहापोह के बीच शुक्रवार को जिले के सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र में यज्ञ के उद्घाटन मौके पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने ऊपर पार्टी के दबाव को देख दर्द भरे आवाज में सबकुछ बयां कर गये.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सुशासन के काम को आगे बढ़ाने के लिए जब मैंने गरीबों के हित के लिए काम करना शुरू किया तो पार्टी के ही कुछ सामंतवादी विचारधारा के लोगों को गरीबों के हितार्थ किया जा रहा काम रास नहीं आ रहा है. अब उनके पेट में दर्द होना शुरू हो गया है. इसलिए मेरे द्वारा इस्तीफा देने की बात को प्रचारित किया जाने लगा है.
श्री मांझी ने अपने कैबिनेट मंत्री पीके शाही, ललन सिंह जैसे लोगों का नाम लेते पार्टी को तोड़े जाने को लेकर उनके ऊपर बयान बाजी किये जाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहूं या न रहूं अब मुङो इसका कोई गम नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से लोग उन्हें जरूर जानेंगे. उन्होंने कहा कि मैं ही एक ऐसा महादलित मुख्यमंत्री हूं. जिसने गांधी मैदान से झंडा फहराने का काम किया. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे परिवार से आया हूं जिसने अपना बचपन गरीबी में बिताया. स्कूल से आने के बाद लोगों की गाय चरा कर अपना पेट भरता था. इसलिए गरीबों के दुख दर्द को हमसे बेहतर कोई नहीं जान सकता. उन्होंने कहा कि शौचालय नहीं रहने के कारण खुले में शौच करने से गरीब, दलित परिवारों के बहू बेटियों को जिस तरह निशाना बना कर उनके इज्जत आबरू से खिलवाड़ किया जाता है.
इसलिए हर दलित, महादलित गरीब बस्ती में सामुदायिक स्तर पर शौचालय का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि दलित हो या महादलित, समाज के सभी तबके के वंचित लोगों के लिए उनके दिल में गरीबी का दर्द है. इसलिए मौका मिला तो गरीबों के लिए काम करना शुरू किया तो उन्हें षड्यंत्र रच हटाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि अब अंजाम जो भी होगा, लड़ाई के लिए वह तैयार है. हाथों में चूड़ियां पहन कर बैठे नहीं रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version