कैलेंडर की तिथि पर ही होगा कोसी महोत्सव

सहरसा सदर: कला संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष जिले में आयोजित होने वाले कोसी महोत्सव के पूर्व की घोषित तिथि में तब्दीली कर पर्यटन विभाग द्वारा जारी कैलेंडर की तिथि पर महोत्सव आयोजन करने की नयी तिथि की घोषणा की है. बुधवार को डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में महोत्सव के आयोजन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:38 AM
सहरसा सदर: कला संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष जिले में आयोजित होने वाले कोसी महोत्सव के पूर्व की घोषित तिथि में तब्दीली कर पर्यटन विभाग द्वारा जारी कैलेंडर की तिथि पर महोत्सव आयोजन करने की नयी तिथि की घोषणा की है. बुधवार को डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में महोत्सव के आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न राजनीतिक दल व महोत्सव से जुड़े आयोजन समिति के लोगों को डीएम ने नयी तिथि की घोषणा की.

डीएम ने कहा कि कैलेंडर के अनुसार कोसी महोत्सव का आयोजन अब 23 व 24 मार्च को आयोजित किया जायेगा. वही 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस को भी इसी महोत्सव के साथ मनाने का निर्णय लेते 22 से 24 मार्च तक तीन दिनों का आयोजन करने पर सहमति प्रदान की गयी. महोत्सव के आयोजन को लेकर पूर्व के बैठक में खेल को महोत्सव से अलग किये जाने के निर्णय पर खिलाड़ियों में निराशा का भाव प्रकट किये जाने व आयोजन समिति से जुड़े लोगों के आग्रह पर डीएम ने खेल के आयोजन को लेकर भी हरी झंडी दे दी.

बैठक में मौजूद भाकपा के जिला सचिव ओम प्रकाश नारायण, राजद नेता शिवशंकर विक्रांत, हरिहर प्रसाद गुप्ता द्वारा पूर्व की बैठक में आयोजन समिति से जुड़े लोगों को बैठक की सूचना नहीं दिये जाने को लेकर प्रतिकार जताया गया. ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि यदि समिति के लोगों को सूचना जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी जाती है, तो फिर इस तरह की बैठक का औचित्य ही क्या रह जाता है. हालांकि बुधवार की बैठक में भी समिति से जुड़े यदा कदा लोग ही बैठक में नजर आये. सदस्यों को बैठक की सूचना दिये जाने की बात को गंभीरता से लेते डीएम ने मैसेज के जरिये सभी को सूचना उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी महोत्सव को सफल और यादगार बनाने के लिए बेहतर काम किये जायेंगे. बैठक में डीडीसी एचएन दूबे, सदर एसडीओ राजेश कुमार सिंह, एनडीसी अनिल पांडे, वरीय उपसमाहर्ता रंजीत कुमार, डीपीआरओ विंदुसार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version