एक दिवसीय जॉब कैंप में 32 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

एक दिवसीय जॉब कैंप में 32 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:38 PM

सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा मंगलवार को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जॉब कैंप में मोशन प्राइवेट लिमिटेड के नियोजक ने भाग लिया. इस एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन सहायक निदेशक नियोजन भारत जी राम के देखरेख में किया गया. जिसमें इच्छुक आवेदकों ने बढ़-कर कर भाग लिया. जॉब कैंप में 43 प्रतिभागी शामिल हुए. सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया. साक्षात्कार के बाद कुल 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. सहायक निदेशक नियोजन ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा प्रत्येक माह जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है. जिसमें काफी संख्या में रिक्तियां उपलब्ध रहती है. उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया कि कार्यालय आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जॉब कैंप के सफल संचालन में नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ एवं सभी नियोजनालय कर्मियों की सहभागिता रही. …………………………………………………………………………………………………….. एक दिवसीय जॉब कैंप 22 को सहरसा श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 22 फरवरी को एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित की जाएगी. जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि एम्पलाईेबिलिटी ब्रिज द्वारा 22 फरवरी को गवर्नमेंट आईटीआई परिसर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रोडक्शन ऑपरेटर के 60 पदों के लिए 18 से 35 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रिक्ति दी गयी है. इसके लिए 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई के पास य फेल अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version