नि:शक्तों ने घेरा डीएम आवास
सहरसा नगर: शारीरिक जांच के लिए प्रखंड व जिला मुख्यालय में शिविर आयोजित करने के बावजूद नि:शक्तता प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आहत लोगों ने मंगलवार को डीएम का सरकारी आवास घेर कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने इसके बाद आवास के सामने वाली सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने जिला प्रशासन व डीएम […]
सहरसा नगर: शारीरिक जांच के लिए प्रखंड व जिला मुख्यालय में शिविर आयोजित करने के बावजूद नि:शक्तता प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आहत लोगों ने मंगलवार को डीएम का सरकारी आवास घेर कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने इसके बाद आवास के सामने वाली सड़क को जाम कर दिया.
लोगों ने जिला प्रशासन व डीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते न्याय की मांग की. लोगों ने बताया सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक निखिल आनंद ने मंगलवार को बुलाया था, लेकिन शिविर में कर्मी नदारद हैं. डीएम ने भी लोगों की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी. इसके बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ राजेश कुमार सिंह ने शीघ्र ही प्रमाण पत्र वितरण की व्यवस्था किये जाने की व्यवस्था की, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
लाभुकों ने एसडीओ को बताया कि कोषांग के अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र के एवज में रुपये की मांग की जाती है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मुखिया मनोज पासवान ने बताया कि अधिकारियों के मनमानी की वजह से लोग सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे है. प्रदर्शन करने वालों में आसीफ, कैसर, अशोक शर्मा, रविशंकर, राजदीप, पूनम देवी, सीता देवी, संतोष राय, सुधन शर्मा, फुलो कुमारी आदि शामिल थे.