हर बुराई को खत्म करने का संकल्प लेता है युवा शक्ति

सहरसा सिटी: क्षेत्रीय सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर स्थानीय सांसद कार्यालय रघुवर निवास में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिलाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता व कमल नारायण गुप्ता के संचालन में आयोजित बैठक में जिला कमेटी का गठन व विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:46 AM

सहरसा सिटी: क्षेत्रीय सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर स्थानीय सांसद कार्यालय रघुवर निवास में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिलाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता व कमल नारायण गुप्ता के संचालन में आयोजित बैठक में जिला कमेटी का गठन व विस्तार किया गया. वहीं नगर कमेटी, प्रखंड कमेटी व पंचायत स्तर पर कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया.

बैठक को संबोधित करते युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि युवा शक्ति सिर्फ संगठन ही नहीं, बल्कि युवाओं का विचार व चिंतन है. उन्होंने कहा कि यह विचार समाज व युवा पीढ़ी को नैतिक कर्तव्य, निष्ठा, अनुशासन एवं सेवा का पाठ सिखाती है. युवा शक्ति के साथी अपने से बड़ों के अपनाये मार्ग, आत्मिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन एवं चरित्र में उतार कर लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग बनाता है.

श्री त्यागी ने कहा कि युवा शक्ति समाज के अंदर हर बुराई को समाप्त करने की जिम्मेवारी लेती है. बैठक में शशि यादव, देव नारायण यादव, सांसद प्रतिनिधि नूर आलम, जितेंद्र भगत, इंदल यादव, अशफाक आलम, सुनील यादव, अभय कुमार, राजेश यादव, श्याम यादव, ललन कुमार, संजय कुमार, अवधेश यादव, अफसार आलम, पिकलू झा, भवेश यादव, दीपक झा, सुदिष्ट यादव, प्रिंस अजीत, मंजूर आलम, नंदन कुमार, भोलू राउत, बबलू पासवान, गगन ठाकुर, संतोष सम्राट, राजेंद्र यादव, धर्मेद्र पासवान, गंगा राम यादव, अशोक पासवान, नवीन कुमार सिन्हा, प्रभु शर्मा, महेंद्र मुखिया, बमबम तिवारी, रोहित कुमार, रोहित भगत, रमेश कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version