नहीं ले रहा था धान, रोड किया जाम

सहरसा सिटी: जिले के पैक्स के द्वारा खरीदे गये धान को एसएफसी द्वारा नहीं खरीदे जाने पर कहरा प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने दर्जनों ट्रैक्टर पर धान लाद कर पहले थाना चौक व फिर बाद में समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास सड़क को जाम कर दिया. पैक्स अध्यक्ष ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:48 AM

सहरसा सिटी: जिले के पैक्स के द्वारा खरीदे गये धान को एसएफसी द्वारा नहीं खरीदे जाने पर कहरा प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने दर्जनों ट्रैक्टर पर धान लाद कर पहले थाना चौक व फिर बाद में समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास सड़क को जाम कर दिया. पैक्स अध्यक्ष ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.

पैक्स अध्यक्ष अविलंब धान खरीद प्रारंभ करने, बिचौलिया से धान लेना बंद करने, धान खरीद के लिए पर्याप्त गोदाम की व्यवस्था करने, 28 फरवरी के बदले 15 अप्रैल तक धान की खरीदारी करने व प्रतिदिन धान खरीदारी करने की मांग कर रहे थे. थाना चौक के चारों ओर धान लदे ट्रैक्टर लगे रहने से घंटों चारों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही.

जाम के कारण स्कूली बच्चों, इंटर के परीक्षार्थी व आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पैक्स अध्यक्षों को संबोधित करते पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि एसएफसी पैक्स के माध्यम से धान नहीं खरीद कर सिर्फ दलाल के माध्यम से खरीद रहा है. सरकार द्वारा 28 फरवरी तक धान खरीदने का समय निर्धारित है. जिसे 15 अप्रैल तक बढ़ाना होगा, ताकि सही किसानों का धान खरीदा जा सके. कम समय में इतने धान की खरीद नहीं हो सकती है. पूर्व विधायक संजीव झा, भाकपा के ओमप्रकाश नारायण व त्रिवेणी सिंह ने कहा कि एसएफसी के अधिकारी जगह की कमी का बहाना बना कर धान खरीद में लापरवाही बरत रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि जगह की कोई कमी नहीं है. पैक्स के पास दस गोदाम हैं, जो नि:शुल्क देने के के लिए तैयार हैं. लेकिन विभाग लेना नहीं चाहता है. ताकि सही किसानों का धान नहीं खरीदा जा सके.

बीस हजार क्विंटल धान रखने की व्यवस्था जब तक नहीं होगी, धरना जारी रहेगा. जाम की सूचना पर पहुंचे जिला प्रबंधक कौशल किशोर सिंह ने कहा कि धान खरीद होगी. कहरा प्रखंड का गोदाम भरा हुआ है. मिलर के रुचि नहीं लेने के कारण कठिनाई हो रही है. जल्द ही गोदाम खाली कराया जायेगा और पटुआहा में वैकल्पिक गोदाम बनाकर धान की खरीदारी होगी. पैक्स अध्यक्ष जिला प्रबंधक की बात मानने को तैयार नहीं हुए. आक्रोशित लोग ट्रैक्टर के साथ समाहरणालय द्वार पहुंच जमकर नारेबाजी करने लगे. दो घंटे तक कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते नारेबाजी की गयी. देर शाम एक शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात कर सारी समस्याएं बतायी. डीएम के आश्वासन पर धान को बैजनाथपुर स्थित गोदाम में ले जाया गया. जिसके बाद जाम व प्रदर्शन को समाप्त किया गया. प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, लोजपा नेत्री सरिता पासवान, कांग्रेस के केशर कुमार सिंह, सुभाष सिंह सुमन, रणधीर यादव, भाजपा युवा मोरचा के ले गौतम कुमार, लुकमान अली, पैक्स अध्यक्ष सुमन खां समाज, हरेंद्र खां, विलास कुमार, शिवकुमार यादव, जितेंद्र झा, अनिल यादव, हरेराम साह, गजेंद्र मेहता, नीलांबर कुमार, रामप्रवेश सिंह, शंकर कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version