33 पोल का विद्युत केबल वायर चाेरों ने काटा

33 पोल का विद्युत केबल वायर चाेरों ने काटा

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 5:45 PM

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जम्हरा बस्ती में कृषि कार्य के लिए संचालित 33 पोल का विद्युत केबल वायर अज्ञात चोरों द्वारा काट लिए जाने के मामले में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता स्वराज आनंद ने कहा है कि जम्हरा बस्ती स्थित वार्ड 16 भद्दी नहर व महादेव स्थान मंदिर वार्ड 18 में कृषि कार्य के लिए 21 पोल का हाइटेंशन तार व 12 पोल का एलटी केबल वायर अज्ञात चोरों के द्वारा काट लिए जाने से कृषि कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है. उन्होंने बताया कि इस चोरी की घटना से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग राशि 98 हजार 357 की क्षति हुई है. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version