17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल समाप्त

लखीसराय: शनिवार को स्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 चैंपियन ट्रॉफी का लखीसराय जिला क्रिकेट टीम चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल संपन्न हुआ. मुख्य चयनकर्ता गौतम कुमार, कृष्णा चौधरी व राकेश कुमार आर्य के द्वारा दूसरे दिन 10 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण व […]

लखीसराय: शनिवार को स्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 चैंपियन ट्रॉफी का लखीसराय जिला क्रिकेट टीम चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल संपन्न हुआ. मुख्य चयनकर्ता गौतम कुमार, कृष्णा चौधरी व राकेश कुमार आर्य के द्वारा दूसरे दिन 10 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया.

बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण व विकेटकीपर के क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया गया. दूसरे दिन ट्रायल में निमित कुमार, गुलशन कुमार, सोनू कुमार, प्रभाष कुमार, गौरव कुमार, शुभंकर कुमार, संजीव, सुमित, संतोष एवं सौरभ आदि खिलाड़ी शामिल हुए. इसके पश्चात लखीसराय जिला की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला को-ऑर्डिनेटर जयशंकर प्रसाद सिंह द्वारा की गयी. इसमें बासु गुप्ता को कप्तान एवं गौरव कुमार को टीम का उप कप्तान बनाया गया.

इसके अलावे राकेश कुमार आर्य को टीम मैनेजर व कृष्णा चौधरी को टीम का कोच बनाया गया. मुख्य चयनकर्ता गौतम कुमार ने बताया कि लखीसराय टीम का पहला मैच जमुई जिला की टीम से 11 मार्च को लखीसराय में होगा. उन्होंने बताया कि 08 मार्च 2015 को सभी खिलाड़ियों को सुबह 10.30 बजे समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में रिपोर्टिग करने का निर्देश दिया गया है.

लखीसराय टीम का चयन
प्रभात खबर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आयोजित टी-20 चैंपियन ट्रॉफी के लिए स्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में लखीसराय जिला टीम चयन का दो दिवसीय ट्रायल संपन्न हुआ. ट्रायल के अंतिम दिन 16 सदस्यीय जिला टीम का चयन किया गया.
टीम इस प्रकार है- बासु कुमार गुप्ता, कप्तान, गौरव कुमार, उप कप्तान, अविनाश झा, नवनीत कुमार, ब्रजनंदन कुमार, कुंदन कुमार मिश्र, नवीन कुमार, गोपाल कृष्ण, अंकित कुमार, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, सचिन कुमार, संजीव कुमार, सोनू कुमार, नीलेश कुमार इसके अलावे निमित कुमार, सौरभ कुमार, रितेश शर्मा, अमन घोष को सुरक्षित रखा गया है.
टीम मैनेजर- राकेश कुमार आर्य, टीम कोच- कृष्णा चौधरी, मुख्य कोच- गौतम कुमार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें