बिहार में नीतीश का कोई विकल्प नहीं
सहरसा मुख्यालय: नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने पर जदयू के जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने कहा कि यह न तो पार्टी की जीत है और न ही राजनीति का कोई अंश है, बल्कि यह सिर्फ और सिर्फ जनभावनाओं का सम्मान है. बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. […]
सहरसा मुख्यालय: नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने पर जदयू के जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने कहा कि यह न तो पार्टी की जीत है और न ही राजनीति का कोई अंश है, बल्कि यह सिर्फ और सिर्फ जनभावनाओं का सम्मान है. बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही एक मात्र ऐसे राजनीतिक दक्ष एवं कुशल राजनेता हैं, जो बिहार को निचले पायदान से उठा सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश बनाया. बिहार का जो विभाग मृतप्राय था, उसे सिर्फ जिंदा ही नहीं किया. बल्कि उससे ऐतिहासिक काम करवाया. नीतीश सरकार से बेहतर विधि-व्यवस्था पहले की किसी सरकार ने नहीं दी. नीतीश कुमार ने जनता से बिजली व्यवस्था में सुधार का जो वचन दिया था.
उसे भी समय से पहले ही पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के आइकॉन बन चुके नीतीश कुमार से यहां के एक -एक व्यक्ति को विशेष लगाव हो गया है. उन्होंने कहा कि यह नीलसन के सर्वे में भी प्रमाणित हुआ है. महादलितों को उनका अधिकार व सम्मान देने वाले भी वे पहले नेता हैं. नीतीश के चौथी बार शपथ ग्रहण करने पर जिलाध्यक्ष श्री मुखिया ने कहा कि राज्य में एक बार फिर खुशहाली लौटेगी. बिहार प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा. विधि व्यवस्था पटरी पर आयेगी. कानून अपना काम करेगा. हर एक व्यक्ति को उनका वाजिब हक व सम्मान मिलेगा. निश्चय ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सूरत एक बार फिर संवरेगी.