परचा लीक होने की अफवाह से परेशान रहे सभी

सहरसा सदर: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तर पर आयोजित परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. सभी केंद्रों पर परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी का इंतजाम किया गया था. हालांकि इस दौरान परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:19 AM
सहरसा सदर: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तर पर आयोजित परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. सभी केंद्रों पर परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी का इंतजाम किया गया था. हालांकि इस दौरान परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाहों का बाजार गर्म रहा.

प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह को लेकर परीक्षा में लगे जिला प्रशासन के लोग भी उन अफवाहों को लेकर सभी सेंटर के आसपास परीक्षा में शामिल सक्रिय दलालों की धड़-पकड़ के लिए परीक्षा केंद्रों की ओर दौड़ लगाते रहे. मिली जानकारी अनुसार शहर के बटराहा स्थित एक लॉज में कुछ लोगों के द्वारा प्रश्न पत्र लीक करवाने की खबर मिली. बताया गया कि वहां कुछ लोगों द्वारा बैठ कर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका तैयार कर मोबाइल से भेजा जा रहा है.

सूचना पर उस जगह से एक प्रश्न पत्र भी बरामद किया गया. सदर एसडीओ राजेश कुमार सिंह व एसडीपीओ प्रेम सागर प्रश्न पत्र को अपने साथ लेकर शिक्षक संघ स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचे. जहां एक परीक्षार्थी से प्रश्न पत्र लेकर मिलान किया गया. लेकिन प्रश्न पत्र मिलान किये जाने के बाद किसी भी ग्रुप से प्रश्न पत्र व बरामद प्रश्न पत्र का मिलान नहीं हो पाया. इस तरह पूरे दिन प्रश्न पत्र लीक होने की बात हवा में फैलने से परीक्षार्थियों में भी संशय की स्थिति देखी गयी.
बाजार में रही विशेष चहल-पहल : सोमवार को आयोजित बिहार एसएससी की परीक्षा को लेकर पूरे दिन बाजार सहित शहर के सभी गली मोहल्ले में लोगों की आवाजाही को लेकर चहल कदमी बढ़ी रही. जिले सहित आसपास के जिलों के अलावे बाहर के परीक्षार्थियों के आने से भी शहर की सड़कों पर परीक्षार्थियों को लेकर अन्य दिनों की तरह ज्यादा भीड़ देखी गयी. परीक्षा खत्म होने के बाद शहर के कई मुख्य सड़कों पर जाम की नौबत आ गयी थी.

Next Article

Exit mobile version