पांच घंटे तक नहीं चलेगी ट्रेन

* सहरसा–मानसी रेलखंड पर मेगाब्लॉक आज सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायूं के निर्देश पर सहरसा–मानसी रेलखंड के कोपरिया–धमारा के बीच फनगो हॉल्ट के बीच चल रहे बोल्डर क्रेटिंग कार्य को लेकर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक निर्धारित किया गया है. स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 2:53 AM

* सहरसामानसी रेलखंड पर मेगाब्लॉक आज

सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायूं के निर्देश पर सहरसामानसी रेलखंड के कोपरियाधमारा के बीच फनगो हॉल्ट के बीच चल रहे बोल्डर क्रेटिंग कार्य को लेकर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक निर्धारित किया गया है.

स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार 11:40 से 16:25 तक कोपरियाधमारा के बीच मेगा ब्लॉक रहेगा, जिसके कारण कई ट्रेनों की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है. 13164 सहरसासियालदह के बीच चलने वाली हाटे बाजार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी.

12203 सहरसाअमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस निर्धारित समय से 60 मिनट देर से खुलेगी. 52210 जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ सौ मिनट देर से पहुंचने की संभावना रहेगी. 15275 सहरसाबरौनी एक्सप्रेस 90 मिनट देरी प्रस्थान करेगी. वहीं 55560 55559 सवारी गाड़ी सहरसाखगड़िया के बीच रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version