अक्षम हैं पीके शाही, सक्षम मंत्री को दें दायित्व : उपेंद्र

सहरसा नगर : जदयू सरकार व उसके मुखिया नीतीश कुमार भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. राज्य के सीएम किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उक्त बातें सोमवार को परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. श्री कुशवाहा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:04 AM
सहरसा नगर : जदयू सरकार व उसके मुखिया नीतीश कुमार भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. राज्य के सीएम किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उक्त बातें सोमवार को परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं.
श्री कुशवाहा ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को लेकर शिक्षा मंत्री पीके शाही के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते उन्होंने कहा कि अक्षम को हटा सीएम सक्षम व्यक्ति को दायित्व सौंपे. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को अपमानित कर पद से हटाया गया है. महादलित सहित सभी समुदाय के लोग नीतीश कुमार के राजनीतिक स्वार्थ को देख रहे हैं. मांझी के एनडीए में शामिल होने के बाबत उपेंद्र ने कहा कि गठबंधन में पार्टी से समझौता होता है, व्यक्ति विशेष से नहीं. विस चुनाव में सीएम पद की दावेदारी पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें सीएम बनना चाहिए. लेकिन उम्मीदवार का चयन एनडीए करेगी.

Next Article

Exit mobile version