20 अप्रैल को पटना में दिखेगा मांझी का दम

सहरसा नगर : 20 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में विरोधियों को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का दम दिखेगा. गरीब स्वाभिमान रैली में उमड़नेवाली भीड़ मांझी समर्थकों की राजनीतिक दिशा तय करेगी. यह कहना है जदयू नेता के बागी और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र का. वह सहरसा में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 6:42 AM

सहरसा नगर : 20 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में विरोधियों को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का दम दिखेगा. गरीब स्वाभिमान रैली में उमड़नेवाली भीड़ मांझी समर्थकों की राजनीतिक दिशा तय करेगी. यह कहना है जदयू नेता के बागी और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र का.

वह सहरसा में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. मिश्र ने कहा कि रैली को सफल करने के लिए ही पांच अप्रैल को सहरसा के जिला परिषद मैदान में सम्मेलन किया जायेगा. इसमें पूर्व सीएम मांझी आम जनता से संवाद स्थापित करेंगे. कहा कि राजद-जदयू के गंठबंधन के बाद व पूर्व के हालात को जनता देख रही है.

Next Article

Exit mobile version