सरपंच ने महादलित झोंपड़ी जलायी
सोनवर्षाराज (सहरसा) : बसनही थाना स्थित बड़गांव पंचायत के बलिया गांव में सरकारी भूमि पर बसे एक महादलित का घर दबंगों ने जला दिया. इस मामले में पंचायत के सरपंच सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना गुरुवार की शाम की है. जानकारी के अनुसार बलिया गांव के निवासी रवींद्र ऋषिदेव […]
सोनवर्षाराज (सहरसा) : बसनही थाना स्थित बड़गांव पंचायत के बलिया गांव में सरकारी भूमि पर बसे एक महादलित का घर दबंगों ने जला दिया. इस मामले में पंचायत के सरपंच सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना गुरुवार की शाम की है.
जानकारी के अनुसार बलिया गांव के निवासी रवींद्र ऋषिदेव गांव स्थित सरकारी पोखर के बांध पर अन्य महादलित परिवारों की तरह फूस व बांस की एक झोंपड़ी बना कर रहता था. गुरुवार की शाम सरपंच व अन्य ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी.