छेड़खानी के विरोध पर पिता को मारी गोली
महिषी (सहरसा) : कोसी तटबंध के अंदर गुरुवार की रात जलई थाना क्षेत्र के कमला बलान बांध की पश्चिमी छोर पर 50 वर्षीय मो मुश्ताक उर्फ मुसाफिर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली मारने का कारण बेटी से छेड़खानी का विरोध करना बताया जा रहा है. मुश्ताक की पत्नी अस्मिता खातून ने […]
महिषी (सहरसा) : कोसी तटबंध के अंदर गुरुवार की रात जलई थाना क्षेत्र के कमला बलान बांध की पश्चिमी छोर पर 50 वर्षीय मो मुश्ताक उर्फ मुसाफिर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली मारने का कारण बेटी से छेड़खानी का विरोध करना बताया जा रहा है.
मुश्ताक की पत्नी अस्मिता खातून ने थाने में पति की हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. अस्मिता ने बताया कि उसका पति तटबंध पर ही चाय की दुकान करता था. रात के दस बजे के करीब बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने वहां आकर खाना खिलाने की जिद की.
इतनी रात में खाना बनाने से इनकार करने पर उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी.परिजनों ने बताया कि घर के बाहर शोर-शराबा होने की वजह से मुश्ताक की 15 वर्षीय बेटी बाहर आ गयी. उसे देखते ही अपराधियों ने छेड़खानी शुरू कर दी. इसके बाद पिता सहित अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया. लेकिन अपराधियों ने रात का फायदा उठाते चाय दुकानदार को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मुश्ताक की मौत हो गयी.