कहरा सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी संदीप कुमार के इंडसलैंड बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने उसके बैंक एकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर 7827833250 को हैक कर 19 जनवरी को 5 हजार और 20 जनवरी 34 हजार रूपये उड़ा लिया. इस संबंध में पीड़ित संदीप कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जिससे उसका रुपया वापस मिल सके. मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप सहरसा सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 7 निवासी अखिलेश कुमार ने मारपीट व रंगदारी मांगने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदक ने कहा कि रविवार को अपने घर के सामने बिजली की लाइन ठीक करवा रहे थे. तभी उसी वार्ड के अंकेश कुमार, राजेश कुमार, रूपेश कुमार, नेहा कुमारी एवं महादेव यादव सहित अन्य 4 से 5 अज्ञात लोगों ने मुझे घेर लिया और गाली गलौज करने लगा. मैंने जब इसका विरोध किया तो महादेव यादव ने सभी को आदेश दिया कि साले को जान से मार दो. इतना सुनते ही अंकेश कुमार ने अपने हाथ में रखे थ्रीनट से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे मेरा सिर फट गया. वहीं बीच बचाव करने आये मेरे भाई मिट्ठू कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार को राजेश कुमार एवं रूपेश कुमार ने रड में लाठी से वार कर उसका हाथ तोड़ दिया. उसके बाद महादेव यादव ने मेरी जेब से 10 हजार रुपया और मोबाइल निकाल लिया. जहां मेरे मोबाइल को जमीन पर पटककर तोड़ दिया. वहीं उसके साथ के अन्य अज्ञात मेरे मुर्गा फॉर्म के अंदर घुसकर चूजों को मारने लगा. जिसमें लगभग 25 चूजों को मार दिया. उसके बाद कहा कि यदि पुलिस के पास गये तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. यहां मुर्गा पालना है तो 10 हजार रुपया महीना रंगदारी देना होगा तभी मुर्गा फॉर्म यह चला पायेगा. दिए आवेदन के आधार पर पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. बुलेट बाइक की चोरी कहरा सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने उमाशंकर भगत का दरवाजा पर रखे लाल रंग की बुलेट बाइक बीआर 19 डी 7711 को चुरा लिया. इस संबंध में पीड़ित उमाशंकर भगत ने सोनबरसा कचहरी थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. लोजपा (रा) की समीक्षा बैठक आज सहरसा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा समीक्षा बैठक 22 जनवरी को कला भवन, सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित है. समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रचार प्रसार प्रमुख बिहार प्रदेश संजय कुमार सिंह होंगे. आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत करने की चर्चा होगी. इस आशय की जानकारी लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है