कालाबाजारी में जब्त 390 क्विंटल अनुदानित अरवा चावल का डाक संपन्न

कालाबाजारी में जब्त 390 क्विंटल अनुदानित अरवा चावल का डाक संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 6:22 PM

सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को कालाबाजारी मामले में जब्त 390 क्विंटल अनुदानित अरवा चावल मामले में खुली डाक के माध्यम से बोली प्रकिया संपन्न हुई. एमओ दानिश रजा की मौजूदगी में डाक में शामिल 17 लोगों में सात राउंड चली बोली प्रक्रिया में बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव निवासी मुकेश कुमार ने 2370 रुपये क्विंटल के दर से सर्वाधिक बोली लगा डाक अपने नाम किया. विभागीय नियमानुसार सर्वोच्च डाक वक्ता मुकेश कुमार को 48 घंटे के अंदर निर्धारित राशि जिला कोषागार में चालान के माध्यम से विपत्र को पास कराने के बाद बैंक में जमा करना होगा. मालूम हो कि सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने बीते वर्ष 2022 के 29 सितंबर को कालाबजारी का चावल ले जाने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में 18 चक्का ट्रक एचआर 65 ए 7668 पर लदा 390 क्विंटल 30 किलोग्राम अनुदानित अरवा चावल जब्त किया था. जिसके बाद समाहर्ता सहरसा के न्यायालय में संचालित अधिग्रहण (आपूर्ति ) वाद में पारित आदेश व अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहरसा के पत्रांक के निर्देश के आलोक में जब्त अरवा चावल को एमएसपी या खुले डाक के माध्यम से बिक्री कर प्राप्त राशि को कोषागार में उचित शीर्ष में जमा किया जाने का निर्देश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version