इंजन से कट कर महिला की मौत

* सहरसा स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर घटी घटनासहरसा : मंगलवार की दोपहर सहरसा से सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेन हाटेबजारे के इंजन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सलखुआ प्रखंड के महारथ निवासी शिक्षक किशोर वर्मा की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

* सहरसा स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर घटी घटना
सहरसा : मंगलवार की दोपहर सहरसा से सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेन हाटेबजारे के इंजन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सलखुआ प्रखंड के महारथ निवासी शिक्षक किशोर वर्मा की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से हाटेबजारे ट्रेन लगी हुई थी. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर दो से इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं छोटी लाइन से भी एक पैसेंजर ट्रेन खुल रही थी. महिला शायद कोई ट्रेन पकड़ने ही आयी थी. वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी हाटे बजारे ट्रेन की बोगी से निकल कर पटरी की ही तरफ से प्लेटफॉर्म नंबर दो की ओर जा रही थी.

ट्रेन से उतरने के क्रम में शायद पैर फिसल गया और इधर बंगाली बाजार से शंटिग के लिए आ रही हाटेबजारे ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गयी. दुर्घटना में महिला का सिर शरीर से अलग हो गया. महिला के पास एक मोबाइल था, जिसमें मौजूद नंबर पर परिजनों को जीआरपी ने घटना की सूचना दी.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका शिक्षक श्री वर्मा की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी की मृत्यु हो गयी थी. मृतका को दो बेटी व पहली पत्नी से एक बेटा है.

पूरा परिवार रिफ्यूजी कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया. घटना की बात फैलते ही देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी.

Next Article

Exit mobile version