कोसी तटबंध के अंदर नील गाय का शिकार करने गये 4 तस्कर गिरफ्तार
कोसी तटबंध के अंदर नील गाय का शिकार करने गये 4 तस्कर गिरफ्तार
एक कार, एक बाइक के साथ दस हजार नगद व दो लाईसेंसी राइफल सहित चाकू व खोखा बरामद नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के चंद्रयान पंचायत कोसी पूर्वी तटबंध किनारे तटबंध के अंदर नील गाय की तस्करी करने वाले गिरोह को नवहट्टा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है. गिरफ्तार चंद्रायन पंचायत के जोड़ी निवासी बबलू यादव, सौरबाजार के भादा निवासी मो हुसैन, सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर निवासी मो तौआव व मुख्तार आलम को नवहट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो लाइसेंसी दोनाली बंदूक, एक यूपी नंबर यूपी 81 एएम 1983 कार, एक बाइक बीआर 19 एक्स 9263, चाकू, चार खोखा व दस हजार रुपए नगद जब्त कर लिया गया है. तबससुव शाहीन के नाम से बंदूक का लाइसेंस है. थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद कोसी पूर्वी तटबंध किनारे से चारों आदमी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से बंदूक चाकू सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया. छानबीन करने पर पता चला कि ये लोग तटबंध के अंदर नीलगाय की गोली मारकर शिकार करते हैं. वहीं तटबंध के अंदर नदी किनारे मारे हुए जंगली नील गाय का मांस भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेजा गया. वहीं वन विभाग की अधिकारियों को सूचना दी गयी है. जिसके बाद वन विभाग के पुलिस व अधिकारी द्वारा भी विभागीय कार्रवाई किीजा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है