भटौनी से पुलिस ने 40 कार्टन अंग्रेजी शराब किया बरामद, तस्कर फरार

बख्तियारपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भटौनी गांव से गुरुवार देर शाम एक घर के पीछे स्थित झाड़ी से सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:01 PM

एसडीपीओ ने पत्रकारों से बातचीत कर दी जानकारी, प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भटौनी गांव से गुरुवार देर शाम एक घर के पीछे स्थित झाड़ी से सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को देख कर तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि थानाध्यक्ष को गुरुवार देर शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भटौनी गांव में एक शराब तस्कर अपने घर के पीछे झाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का भंडारण किए हुआ है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने थाना में पदस्थापित पुअनि नरेंद्र सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल भटौनी गांव स्थित शराब तस्कर के घर पहुंची तो पुलिस को देखकर शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर के पीछे स्थित झाड़ी से अलग-अलग ब्रांड के कुल 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की छापेमारी को देख कर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. इसके बाद आसपास के लोगों से शराब तस्कर का नाम पूछा गया तो बताया गया कि थाना क्षेत्र ही जगदीश साह का पुत्र पिंटू कुमार का शराब है. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फोटो – सहरसा 10 – प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version