पल्लव हत्याकांड : सीआइडी करेगी जांच

सहरसा नगर: 20 सितंबर को शहर के कायस्थ टोला स्थित पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव के आवास के बाहर गार्ड रूम में घटित पल्लव मर्डर मिस्ट्री में सीआइडी जांच का आदेश दिया गया है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व एसपी के निर्देश पर नामजद आरोपी बुलेट कुमार, रॉकेट कुमार, कुंदन रजक, मंटू यादव व पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:19 AM

सहरसा नगर: 20 सितंबर को शहर के कायस्थ टोला स्थित पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव के आवास के बाहर गार्ड रूम में घटित पल्लव मर्डर मिस्ट्री में सीआइडी जांच का आदेश दिया गया है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व एसपी के निर्देश पर नामजद आरोपी बुलेट कुमार, रॉकेट कुमार, कुंदन रजक, मंटू यादव व पूर्व सांसद के सुरक्षा गार्ड रह चुके टुनटुन यादव की गिरफ्तारी काआदेश दे दिया गया था. गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती भी किये जाने की बात एसपी ने कही थी.

इधर, रविवार को एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि पल्लव मर्डर केस में सीआइडी जांच के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि अब मामले में आगे की तफ्तीश सीआइडी करेगी. एफएसएल में हत्या की पुष्टि : एसपी को पटना से भेजी गयी एफएसल रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि की गयी है. संभावित घटनाक्रम के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के बाद एसपी ने नामजद आरोपियों के मोबाइल फोन का सीडीआर व टावर लोकेशन प्राप्त कर साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.

क्या था मामला. पूर्व सांसद के गार्ड रूम में रस्सी से गला दबा कायस्थ टोला निवासी रुद्रनाथ झा के पुत्र पल्लव झा की हत्या कर दी गयी थी. नामजद के विरुद्ध मृतक के भाई पावस झा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version