ग्रामीण क्षेत्रों में मची अफरा-तफरी

महिषी: प्रखंड क्षेत्र में दोपहर 12 बजे रूक-रूक कर भूकंप के झटके से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. बलुआहा गांव में ब्रहमदेव साह के घर की दीवार गिरने से पड़ोसी घोष साह की 35 वर्षीया पत्नी क्रांति देवी जख्मी हो गयी. जख्मी महिला ने बताया कि उसका लड़का कौशल, विकास व प्रिंस सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:21 AM
महिषी: प्रखंड क्षेत्र में दोपहर 12 बजे रूक-रूक कर भूकंप के झटके से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. बलुआहा गांव में ब्रहमदेव साह के घर की दीवार गिरने से पड़ोसी घोष साह की 35 वर्षीया पत्नी क्रांति देवी जख्मी हो गयी. जख्मी महिला ने बताया कि उसका लड़का कौशल, विकास व प्रिंस सड़क पर खेल रहा था.

भूकंप के समय बच्चों को बचाने के क्रम में उसके पैर पर दीवार गिर गया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया है. महिषी उत्तरी पंचायत निवासी तीर्थानंद झा, अजय मिश्र, बबलू लाल दास सहित अन्य की दीवार टूट गयी. उग्रतारा मंदिर के सिंह द्वार सहित कई भवनों में दरार आ गयी. महिसरहो गांव में फूस का घर गिरने से अरुण कुमार की पत्नी रेखा देवी घायल हुई.

महिषी के ही मकसूदन सादा का 30 वर्षीय पुत्र शत्रुघA सादा का फूस का घर भी उसके शरीर पर आ गिरा. जिससे वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. स्थानीय ग्रामीण खुशीलाल साह, राजेंद्र साह, सबूरी साह, प्रदीप साह, अरुण के घरों की दीवार गिर गयी. लोगों ने भूकंप से हुई क्षति का सर्वेक्षण करा मुआवजा की मांग की है. इधर, सीओ वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने पीएचसी पहुंच कर घायलों का हाल-चाल पूछा. उन्होंने कर्मियों को क्षेत्र में जाकर भूकंप से हुई क्षति का आकलन करने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version