अमन-चैन को खराब करने की हो रही कोशिश : रहमानी

सहरसा सदर: केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद मुसलमानों को मोदी से ज्यादा डर उनके टीम के शागिर्दो से है. उक्त बातें मंगलवार को सहरसा मीर टोला में एक जलसा कार्यक्रम में भाग लेने आये ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं इसलामिक राजनीतिक धर्मगुरु खान शाह रहमानी मुंगेर के मौलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:31 AM

सहरसा सदर: केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद मुसलमानों को मोदी से ज्यादा डर उनके टीम के शागिर्दो से है. उक्त बातें मंगलवार को सहरसा मीर टोला में एक जलसा कार्यक्रम में भाग लेने आये ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं इसलामिक राजनीतिक धर्मगुरु खान शाह रहमानी मुंगेर के मौलाना वली रहमानी ने कही.

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके मंत्रिमंडल के लोग मुसलिमों के विरोध में तरह-तरह का बयान देती रहते है, यह देश के अमन-चैन को खराब करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रिमंडल के लोगों द्वारा जिस तरह देश के मुसलिम कम्युनिटी के लोगों से वोट का हक छीनने जैसा बयान दिया जा रहा है. यह हास्यास्पद तो है ही, देश की स्थिरता को बिगाड़ने जैसा माहौल कायम करने की कोशिश की.

जल्दबाजी में तलाक सही नहीं

मुसलिम धर्म में तलाक जैसे शब्द से मुसलिम महिलाओं के प्रताड़ित होने व उनकी मजबूरी की बात पूछे जाने पर श्री रहमानी ने कहा कि मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अनुसार तलाक का निर्णय अंतिम कड़ी के बाद ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. यदि इस तरह के मामले में छोटी-छोटी विवादों पर भी तलाक का निर्णय लिया जाता है तो यह सरासर गलत है. इस मौके पर जलसा आयोजन समिति के संयोजक डॉ अबुल कलाम, विधान पार्षद मो इसराइल राईन, प्रो मो ताहिर, मो महबूब आलम जीबू, मो शमशाद हुसैन उर्फ गुड्ड, कारी नैयर, मो अकरम, फैयाज आलम, मो चांद, जावेद, परवेज, आजाद सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version