40 से 50 परिवारों का रास्ता हो गया है अवरुद्ध

सहरसा सदर: नगर परिषद क्षेत्र में रास्ते की समस्या को लेकर कई मुहल्लों में विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. लेकिन नगर परिषद समस्या को सुलझाने की बजाय उलझाने में लगी है. नगर परिषद बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण की अनुमति दे देती है. भवन निर्माण के बाद नक्शे को पास करने की परिपाटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:31 AM
सहरसा सदर: नगर परिषद क्षेत्र में रास्ते की समस्या को लेकर कई मुहल्लों में विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. लेकिन नगर परिषद समस्या को सुलझाने की बजाय उलझाने में लगी है. नगर परिषद बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण की अनुमति दे देती है. भवन निर्माण के बाद नक्शे को पास करने की परिपाटी लगातार बढ़ती जा रही है. लिहाजा रास्ते की समस्या व वहां रहने वाले लोगों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है.
शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 में भी 40 से 50 परिवार के लोगों का रास्ता अवरुद्ध कर दिये जाने के विरोध में लगातार दो दिनों से पटेलनगर मुहल्ले के पीड़ित परिवारों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया.

सोमवार को सड़क जाम कर रहे दर्जनों महिला व पुरुष परिवारों ने बताया कि उक्त मुहल्ले में दो लोगों के हठ के कारण 40 से 50 घर के लोगों का रास्ता बंद हो गया है. प्रदर्शन करने वालों में मीरा देवी, सुभाष गांधी, मनीष वर्मा, राकेश कुमार, सिंटू कुमार, चंद्रकला देवी, तिलेश्वरी देवी सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version