अधिकारियों के नहीं आने पर सदस्यों में रोष

महिषी: प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ डॉ अमित कुमार की उपस्थिति में 20 सूत्री सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, आंगनबाड़ी, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य सरकार प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जनहित में विभागीय त्रुटियों में सुधार किये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:54 AM

महिषी: प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ डॉ अमित कुमार की उपस्थिति में 20 सूत्री सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, आंगनबाड़ी, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य सरकार प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जनहित में विभागीय त्रुटियों में सुधार किये जाने की मांग की.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, जनवितरण में धांधली पर अंकुश लगाने, विद्यालयों में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का आवंटन करवा कर बंटवारा सुनिश्चित करवाने, केसीसी, शिक्षा ऋण सहित गव्य विकास योजनाओं में लाभुकों को ऋण मुहैया कराने में बैंकों के लचर व्यवस्था में सुधार किये जाने सहित अन्य सरकार प्रायोजित योजनाओं में तेजी लाने का प्रस्ताव पारित किया गया.

कई सदस्यों ने इपिक कार्ड व आधार कार्ड निर्माण में धांधली की शिकायत करते दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. पूर्व सूचना के बाद भी कई विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त करते स्पष्टीकरण पूछे जाने का भी ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार मंडल, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, 20 सूत्री सदस्य विनय ठाकुर, नरेश कुमार यादव, अफरोज आलम, मो नुरूल्ला सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version