उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
सिमरी नगर: ससमय गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने गुरुवार को शहीद राजनंदन भारत गैस एजेंसी के माल गोदाम स्थित कार्यालय पर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि एक तरफ जहां उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी थी, दूसरी तरफ कार्यालय में कार्यरतकर्मी कार्यालय बंद कर चले गये. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं […]
सिमरी नगर: ससमय गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने गुरुवार को शहीद राजनंदन भारत गैस एजेंसी के माल गोदाम स्थित कार्यालय पर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि एक तरफ जहां उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी थी, दूसरी तरफ कार्यालय में कार्यरतकर्मी कार्यालय बंद कर चले गये. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं ने बताया कि जबसे यह एजेंसी यहां खुली है, तब से हम लोगों को कभी भी ससमय गैस की आपूर्ति नहीं की गयी है, जबकि एजेंसी के नियमानुसार 21 दिन के बाद गैस की आपूर्ति होने पर एजेंसी के द्वारा बिचौलियों से सांठ गांठ कर गैस की कालाबाजारी की जा रही है.
इस कारण से हम उपभोक्ताओं को समय पर गैस की आपूर्ति नहीं की जाती है. हम लोगों को गैस प्राप्ति रसीद पाने के लिए कई दिनों तक कार्यालय के बाबुओं के सामने चिचौरी करनी पड़ती है. तब कहीं जाकर रसीद प्राप्त होता है. फिर कभी-कभी दो से तीन माह बीतने के बाद भी गैस की आपूर्ति नहीं हो पाती है. हालांकि हमलोगों ने कई बार एसडीओ से इसकी लिखित व मौखिक शिकायत की. बावजूद आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि गैस नहीं मिलने को लेकर एजेंसी पर कई बार हंगामा हो चुका है.
उपभोक्ता सुरेश पोद्दार, विलास पोद्दार, राजीव कुमार, मो कमरूद्दीन, मुन्ना रजक, मनोज कुमार, प्रीतम कुमार, ललित कुमार, छोटू कुमार, सियाराम साह, रितेश कुमार ने बताया कि हमलोगों का गैस खत्म हुए कई दिन बीत गये हैं और रसीद कटाने के लिए कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. पर कर्मी अपनी मनमानी करते हैं. गुरुवार को हमलोगों को गैस आपूर्ति के लिए प्राप्ति रसीद कटवाने बुलाया गया था. पर कर्मी लाइन में लगे उपभोक्ताओं को नजर अंदाज कर कार्यालय बंद कर चले गये. उपभोक्ताओं ने एजेंसी पर गैस की आपूर्ति नहीं कर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने बताया कि शहीद राजनंदन भारत गैस एजेंसी गैस वितरण में अनियमितता को लेकर उपभोक्ताओं के आरोप के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.