बैंक में सायरन बजने से भगदड़, पांच घायल

मुरलीगंज: भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में गुरुवार को डेढ़ बजे अचानक सायरण बजने से भगदड़ मच गयी. लोगों भूकंप की आशंका से भागने लगे. भगदड़ के दौरान दो महिला, एक पुरुष सहित एक दो माह का बच्चा बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बैंक का सायरण लगभग 30 सैकेंड तक बजता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 9:36 AM
मुरलीगंज: भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में गुरुवार को डेढ़ बजे अचानक सायरण बजने से भगदड़ मच गयी. लोगों भूकंप की आशंका से भागने लगे. भगदड़ के दौरान दो महिला, एक पुरुष सहित एक दो माह का बच्चा बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बैंक का सायरण लगभग 30 सैकेंड तक बजता रहा.
बैंक से बाहर निकलने के दौरान शीशा का गेट टूटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, घायलों में जमुहा निवासी दानी पासवान, भैरोपट्टी निवासी गुलशन खातुन एवं रमनी निवासी वीणा देवी उनकी दो माह की पुत्री भी घायल हैं. वीणा देवी को बेहतर इेलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि बैंक प्रबंधन की लापरवाही से उक्त घटना घटी. इस बारे में प्रभारी शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार नायक ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण अचानक सायरण बजी.

Next Article

Exit mobile version