फरार प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार
पिछले माह शादी की नीयत से फरार होने की दर्ज करायी गयी थी रिपोर्ट सोनवर्षाराज . बीते माह शादी की नियत से फरार लड़की को बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत गुरुवार की रात कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी से बरामद कर लिया. लड़की के साथ उसका कथित प्रेमी भी पुलिस की […]
पिछले माह शादी की नीयत से फरार होने की दर्ज करायी गयी थी रिपोर्ट
सोनवर्षाराज . बीते माह शादी की नियत से फरार लड़की को बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत गुरुवार की रात कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी से बरामद कर लिया. लड़की के साथ उसका कथित प्रेमी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले स्थित जानकी नगर थाना के गंगापुर निवासी उपेंद्र राम की 15 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी अपनी मौसी के यहां एक शादी के मौके पर मोकमा गांव आयी थी. जहां से वह बीते आठ अगस्त को कथित प्रेमी जानकी नगर थाना स्थित विनोवा गांव के चंद्रानंद राय के साथ फरार हो गयी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद लड़की के मौसेरे भाई मोकमा गांव निवासी रंजीत कुमार के आवेदन पर लड़की को हथियार के बल पर अगवा करने के आरोप के तहत जानकी नगर एवं मौसमपट्टी के बीरबल राय सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. उपयरुक्त घटना के बाबत थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि लापता लड़की गुड़िया के साथ बीरबल कुमार तथा उसका एक दोस्त भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है. चूंकि शुक्रवार को न्यायालय बंद था इसी वजह से लड़की का 164 के तहत बयान दर्ज नहीं करवाया जा सका. शनिवार तक के लिए गुड़िया को सहरसा के महिला काउंस्टेबल के सुपुर्द दे दिया गया है.