अंगद की बेटियों को मिली सहयोग राशि

सत्तरकटैया (सहरसा): अपनी जमीन बेच कर व पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रख कर बेटी को पढ़ाने वाले पटोरी निवासी अंगद कुमार महतो की बेटियों कुमारी प्रिंस प्रिया व प्रिंस सोनिका ने गांव की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा दान करने की पहल की है. उनके इस जज्बे को देखते हुए महिला विकास समिति पटना ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:05 AM
सत्तरकटैया (सहरसा): अपनी जमीन बेच कर व पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रख कर बेटी को पढ़ाने वाले पटोरी निवासी अंगद कुमार महतो की बेटियों कुमारी प्रिंस प्रिया व प्रिंस सोनिका ने गांव की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा दान करने की पहल की है. उनके इस जज्बे को देखते हुए महिला विकास समिति पटना ने उन्हें सात हजार की सहयोग राशि दी है.

मदर्स डे के मौके पर पटोरी स्थित बालिका शिक्षण सहयोग केंद्र के नाम चेक के माध्यम से यह राशि प्रदान की गयी है. इसके साथ ही महिला समिति ने बेटियों की पढ़ाई के लिए कई तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया है. केंद्र के संचालक अंगद महतो ने बताया कि प्रभात खबर व प्रधानमंत्री के सहयोग के बल पर गांव की बेटियों को पढ़ाई के साथ व्यवसायिक शिक्षा देने का काम शुरू किया गया है.

मदर्स डे के मौके पर बेटियों द्वारा कई तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिक्षक सहयोगी कुमारी प्रिंस प्रिया व प्रिंस सोनिका ने बेटियों से संबंधित कहानी सुनायी. वहीं रश्मि कुमारी ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया. मौके पर संचालक सहयोगी राजू महतो, शिक्षक सहयोगी पूजा, गुड़िया, किरण, अर्चना, राखी सहित अन्य मौजूद थी़.

Next Article

Exit mobile version