13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी बंद रहा बलवाहाट बाजार

सिमरी बख्तियारपुर : बलवाहाट बाजार के व्यवसायियों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी अपनी दुकान को बंद रखा. इस दौरान व्यवसायी ओपी प्रभारी कमलेश कुमार व सहायक कमलेश सिंह के अब तक नहीं हटाये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ज्ञात हो कि बलवाहाट बाजार में मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने […]

सिमरी बख्तियारपुर : बलवाहाट बाजार के व्यवसायियों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी अपनी दुकान को बंद रखा. इस दौरान व्यवसायी ओपी प्रभारी कमलेश कुमार व सहायक कमलेश सिंह के अब तक नहीं हटाये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ज्ञात हो कि बलवाहाट बाजार में मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसमें अरविंद कुमार जांघ में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसका इलाज जारी है. घटना के करीब एक घंटे के बाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची थी. पर अब तक अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो पायी है. मामले में पुलिस की उदासीनता से व्यवसायी आक्रोशित हैं.

मामले को लेकर हुई बैठक. मंगलवार को ओपी प्रभारी व सहायक के विरुद्ध हुए बाजार बंद व एनएच 107 पर चक्का जाम के दौरान एएसपी मृत्युजय चौधरी के आश्वासन देने के बाद भी दोनों पुलिस पदाधिकारी को अब तक ओपी से नहीं हटाने को लेकर भाजपा नेता जवाहर प्रसाद गुप्ता के आवास पर व्यवसायियों ने बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि जब तक दोनों पदाधिकारी को यहां से हटाया नहीं जायेगा, तब तक व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान बंद कर प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे, जरूरत पड़ी तो एनएच को फिर जाम करेंगे.

जिप उपाध्यक्ष ने की पहल. दुकान व बाजार बंद की सूचना पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित व्यवसायी को समझाते हुए कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद से हुई वार्ता में ओपी अध्यक्ष व सहायक को यहां से हटाने की बात हुई है. बलवाहाट ओपी क्षेत्र को अपराधमुक्त करने के लिए नये अधिकारी का पदस्थापन किया जायेगा.

पंसस पुत्र को मिली धमकी . बैठक में पंसस पुत्र बंटी गुप्ता ने बताया कि दिन में 11:55 बजे मेरे मोबाइल पर 8969756268 नम्बर से कॉल आया था. यह नंबर ओपी प्रभारी कमलेश कुमार का है. मोबाइल पर बातचीत के दौरान केस करने की धमकी दी गयी. मौके पर जवाहर गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार, राजकिशोर गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, सूरज कुमार, सोनू पाल, टूटू पाल, रंजन स्वर्णकार, संजय गुप्ता, बमबम गुप्ता, विभूति गुप्ता, ललन गुप्ता, कुं दन गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें