9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य : डॉ पीसी खां

सहरसा सदर: स्थानीय राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के नवपदस्थापित प्राचार्य डॉ पीसी खां ने महाविद्यालय में वर्ग संचालन व शिक्षा के माहौल को तैयार करने के लिए बुधवार को छात्र-छात्रएं सहित शिक्षकों से मिल इसकी पहल की शुरुआत की. कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ 11वीं की टेस्ट परीक्षा दे रहे छात्र-छात्रओं को कुलपति […]

सहरसा सदर: स्थानीय राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के नवपदस्थापित प्राचार्य डॉ पीसी खां ने महाविद्यालय में वर्ग संचालन व शिक्षा के माहौल को तैयार करने के लिए बुधवार को छात्र-छात्रएं सहित शिक्षकों से मिल इसकी पहल की शुरुआत की. कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ 11वीं की टेस्ट परीक्षा दे रहे छात्र-छात्रओं को कुलपति के निर्देश पर वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए कड़े शब्दों में हिदायत दी.

उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षा का माहौल तैयार करने के लिए कोचिंग के तर्ज पर वर्गो का संचालन प्रारंभ किया जायेगा. यहां छात्रों को लगातार तीन घंटे तक वर्गो में शिक्षण कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जुलाई से महाविद्यालय में सभी वर्गो का नियमित वर्ग संचालन प्रारंभ किया जायेगा. जिसमें छात्र-छात्राओं को उपस्थित होना अनिवार्य होगा. अन्यथा 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं रहने पर परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा.

इसके लिए उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों से सहयोग की अपील करते महाविद्यालय में अपने अनुभव से बच्चों के पठन-पाठन के प्रेरित करने की बात कही. प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण व शिक्षा का माहौल तैयार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. ताकि इस कॉलेज के छात्र-छात्रओं का भविष्य उज्जवल व बेहतर हो सके. इस मौके पर हीराकांत मिश्र, रंधीर पांडेय, राजेन्द्र झा, डॉ ललित नारायण मिश्र, पीसी पाठक, किशोर नाथ झा, सुमन कुमार झा, शैलेश्वर प्रसाद, रेणु सिंह, कुमोद कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें