वाइफाइ हॉटस्पॉट से जुड़ेगा बाजार व रेलवे स्टेशन

सहरसा: जल्द ही महानगरों की तरह कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा व सुपौल रेलवे स्टेशन सहित मुख्य बाजार बीएसएनएल के वाईफाई हॉटस्पॉट से जुड़ जायेंगे. इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है. स्मार्ट सिटी के दौर में बीएसएनल द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:17 AM
सहरसा: जल्द ही महानगरों की तरह कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा व सुपौल रेलवे स्टेशन सहित मुख्य बाजार बीएसएनएल के वाईफाई हॉटस्पॉट से जुड़ जायेंगे. इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है. स्मार्ट सिटी के दौर में बीएसएनल द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है.

अनुमंडल अभियंता दिनेश चंद्र दास ने बताया कि यह योजना बनारस सहित कुछ शहरों में चालू कर दी गयी है. इसकी खासियत यह है कि इसका उपयोग किसी भी नेटवर्क के उपभोक्ता कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ता को अपने नंबर पर वाईफाई रिचार्ज कराना होगा. योजना को लेकर विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है.

483 पंचायत जुड़ेंगे एनओएफएन से. केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया योजना के तहत प्रमंडल के 32 प्रखंड के 483 पंचायत नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुड़ेंगे. अनुमंडल अभियंता श्री दास ने बताया कि दो चरणों में यह काम होगा. पहले चरण में 23 प्रखंड, जिसमें से 10 प्रखंडों में काम की शुरूआत हो चुकी है.

दूसरे चरण में नौ प्रखंड के सभी पंचायतों में काम होगा. काम पूरा होने के बाद सभी पंचायत फाइबर केबल के द्वारा इंटरनेट से जुड़ जायेंगे. जिसके बाद पंचायत में ही सभी योजनाओं की जानकारी व फाइलों का अद्यतन प्रतिवेदन मिल जायेगा. भविष्य में पेपरलेस कार्य में यह सरकार का दूरगामी कदम है. प्रथम चरण में 334 पंचायतों के लिए दिसंबर 2016 व दूसरे चरण के 149 पंचायतों में कार्य समाप्ति तक के लिए दिसंबर 2018 का लक्ष्य रखा गया है.

वाइमैक्स से मिलेगा इंटरनेट का मजा : यदि आपके घर लैंडलाइन कनेक्शन नहीं है और आप इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. बीएसएनएल के वाइमैक्स से आप इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. अनुमंडल अभियंता श्री दास ने बताया कि विभाग द्वारा लैंडलाइन उपभोक्ता को ही ब्रॉडबैंड का कनेक्शन दिया जाता था. लेकिन अब वायरलेस ब्रॉडबैंड वाइमैक्स का कनेक्शन लेकर इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है. 15 सौ रुपये का भुगतान कर या किराया पर उपभोक्ता कनेक्शन ले सकते हैं. 750 रुपये प्रतिमाह में उपभोक्ता अनलिमिटेड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने पर विभाग द्वारा रॉयलटी दी जाती है. 11 माह का एकमुश्त शुल्क देने पर पूरे वर्ष अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version