13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले की 45 सदस्य टीम रवाना

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले की 45 सदस्य टीम रवाना

अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी शुभकामना सहरसा . राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को जिला की 45 सदस्य टीम सुबह पटना रवाना हुई. टीम रवानगी मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि बहुत दोनों के बाद इस तरह की टीम तैयार हो पायी है. टीम को तैयार करने में जिला एकलव्य के कोच रोहित राज, मध्य विद्यालय केदली पट्टी नवहट्टा में शारीरिक शिक्षा शिक्षक धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिस तरह से बच्चों को प्रशिक्षित किया गया है. उम्मीद है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में काम से कम 10 मेडल जिला की टीम जरूर लेगी. टीम के पटना रवानगी मौके पर नगर निगम उपमेयर सह उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ उमर हयात गुड्डू ने कहा कि निश्चित रूपेण जिला टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनकी तरफ से सभी खिलाड़ियों को शुभकामना है. वे उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक मेडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेकर खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना चयन सुनिश्चित करायेंगे. संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में तीन शारीरिक शिक्षा शिक्षक सहित एकलव्य के कोच को ऑफिशियल रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने चयनित किया है. जिसमें रोशन सिंह धोनी, धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट, राजकिशोर गुप्ता व रोहित राज शामिल हैं. पटना में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम रवानगी मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष मनीषा रंजन, जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला साइकलिंग संघ अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष, जिला रस्साकशी संघ अध्यक्ष विप्लव रंजन, कोशी स्पोर्ट्स अकादमी उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ गणेश कुमार, डॉ रजनीश रंजन, डॉ राजेश कुमार सिंह, विजय गुप्ता, जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला बाल बैडमिंटन संघ सचिव अंशु मिश्रा, जिला डोजबॉल संघ सचिव मुरली यादव, जिला बैडमिंटन संघ सचिव राजा रणवीर सिंह, पूर्व खिलाड़ी दीपक कुमार, आकाश भारद्वाज, कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय सहित अन्य ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें