Loading election data...

45 पीस कोडिनयुक्त नशीली कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

45 पीस कोडिनयुक्त नशीली कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 6:03 PM

पतरघट. स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा रविवार की शाम दो अलग-अलग जगहों से 45 पीस कोडिनयुक्त नशीली कफ सिरप बरामद किए जाने के साथ साथ दो तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि एसआई नीरज पासवान के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से कमलजडी बस्ती के समीप बाइक नंबर बीआर 43 एए 8739 पर सवार कमलजडी बस्ती निवासी सतीश कौशल पिता बिजेंद्र साह उर्फ बौकू साह व विशनपुर बस्ती निवासी शक्ति सिंह उर्फ आदर्श सिंह पिता सुबोध सिंह को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से पिट्ठू बैग से 100 एमएल का 43 पीस कोडिन युक्त नशीली कफ सिरप बरामद कियया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में उसने बताया की पतरघट बाजार स्थित वार्ड 5 के निवासी नीतीश कुमार पिता इंद्रदेव साह के यहां से नशीली कफ सिरप की खरीद की है. जो क्षेत्र में नशीली कफ सिरप का व्यापक पैमाने पर सप्लायर है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सप्लायर की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा नीतीश कुमार के घर पर पहुंचकर छापेमारी की गयी, लेकिन नीतीश कुमार पुलिस वाहन को देख अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा उसके घर की तलाशी में साउंड बाक्स से 100 एमएल का दो पीस कोडिनयुक्त नशीली फस सिरप बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार सतीश कौशल व शक्ति सिंह उर्फ आदर्श सिंह को पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version