12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में स्नान के दौरान डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति लापता

नदी में स्नान के दौरान डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति लापता

सोनवर्षाराज . स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग तिलाबे नदी पर स्थित पुल मनोरी चौक के समीप स्नान करने के दौरान डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया. डूबने की सूचना मिलते ही देखने वालों की भीड़ नदी किनारे जुटने लगी. जबकि स्थानीय गोताखोरों द्वारा पानी में डूबने से लापता व्यक्ति को खोजने का घंटों प्रयास किया गया. लेकिन समाचार प्रेषण तक लापता व्यक्ति की बरामदगी नहीं की जा सकी. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक जांच के बाद नदी में डूबे हुए व्यक्ति की पहचान बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के मुरली गांव वार्ड संख्या दो निवासी मो इरफान के रूप में की गयी. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर परिजनों की भीड़ इक्कठा होने लगी. जानलेवा हमला, लूटपाट व आगजनी की कोशिश का मामला दर्ज सहरसा .सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला वार्ड 28 में जानलेवा हमला, लूटपाट एवं आगजनी की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़िता रबिना खातुन ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे नामजद सहित चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों ने हथियारों के साथ उनके घर पर हमला कर जख्मी कर दिया. आरोपियों में भीम कुमार चौधरी, नकुल चौधरी, अनीता देवी और चुनचुन देवी, मनीष कुमार, अंजलि कुमारी, श्रवण एवं पूजा कुमारी के अलावा कपिल शर्मा शामिल हैं. आरोपियों ने पीड़िता को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया एवं जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने घर का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये नकद, कीमती जेवर एवं दस्तावेज लूट लिए. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने की कोशिश की. लेकिन शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिससे वे फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. पुलिस मामला दर्ज की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें