राजद की सदस्यता ग्रहण की
दर्जनों नेता व कार्यकर्ता हुए राजद में शामिल जिला इकाई पर लगाया उपेक्षा का आरोप पतरघट: जिला इकाई की अदूरदर्शिता एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते इससे आहत प्रखंड लोजपा के दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इसको लेकर पूर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय […]
दर्जनों नेता व कार्यकर्ता हुए राजद में शामिल
जिला इकाई पर लगाया उपेक्षा का आरोप
पतरघट: जिला इकाई की अदूरदर्शिता एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते इससे आहत प्रखंड लोजपा के दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इसको लेकर पूर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के आवास पर रविवार को बुद्धिजीवी सेल के जिलाध्यक्ष वचनेश्वर झा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जिला इकाई द्वारा कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने लोजपा को पॉकेट पार्टी बनाना शुरू कर दिया था. वहीं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता ने जिला को वैसे लोगों के हाथ में सुपुर्द कर दिया है. जिनकी पूर्व की हरकत से सभी वाकिफ हैं. सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए मौजूद प्रखंड राजद अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के समक्ष लोजपा छोड़ कर राजद की सदस्यता ग्रहण की.
प्रखंड राजद अध्यक्ष ने सबों को माला पहना कर स्वागत किया. बैठक में लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला की कार्यशैली एवं पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान के निर्णय से क्षेत्र के लोगों में मायूसी देख कर हमलोगों द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से राजद की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सिंह, विशनपुर के पूर्व मुखिया प्रभाकर सिंह, मो इजहार आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पश्तपार सच्चितानंद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बुद्धिजीवी सेल राम गुलाम रमण, मणिकांत गुप्ता, जयकृष्ण कुमार, बबलू यादव, सुधीर कुमार पप्पू, किशोरी ठाकुर, मुरारी मिश्र, सागर यादव, सौरभ सिंह, सुचेंद्र यादव, गजेंद्र यादव,शशिभूषण सिंह सहित अन्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में राजद के जिला महासचिव रमेश सिंह, संगठन सचिव महेंद्र चरण यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष सत्य नारायण यादव सहित कई मौजूद थे.