सीएम व आइएमए का फूंका पुतला

सहरसा सदर . राज्य में पिछले दिनों आयी भयंकर आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिये जाने के विरोध में जनक्रांति मोर्चा व युवा शक्ति ने बुधवार को सीएम का पुतला जलाया. दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा क्लिनिकल एक्ट के विरोध में आइएमए द्वारा राज्य में हो रहे प्रदर्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:44 AM

सहरसा सदर . राज्य में पिछले दिनों आयी भयंकर आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिये जाने के विरोध में जनक्रांति मोर्चा व युवा शक्ति ने बुधवार को सीएम का पुतला जलाया. दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा क्लिनिकल एक्ट के विरोध में आइएमए द्वारा राज्य में हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आइएमए का पुतला दहन किया गया.

स्थानीय थाना चौक से सांसद पप्पू यादव समर्थित युवा शक्ति के कार्यकर्ता सीएम व आइएमए के पुतला के साथ जुलूस निकाल प्रदर्शन करते शंकर चौक पहुंचे. पुतला दहन के बाद सांसद समर्थक पूर्व जिप सदस्य शशि यादव ने कहा कि राज्य के किसान गेहूं व रबी फसल की बरबादी के बाद सरकार द्वारा मुआवजे की राशि के लिए आस लगाये बैठी है. जब रबी फसल की नुकसान के बाद खरीफ फसल की खेती से नुकसान की भरपाई कर सके. वर्तमान नीतीश सरकार किसानों के दर्द को भूल अब तक उनके क्षति का मुआवजा भी नहीं दे पाये हैं. इसलिए जनक्रांति मोर्चा व युवा शक्ति द्वारा सरकार को चेतावनी देते जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि दिये जाने का मांग किया गया.

जल्द लागू हो क्लिनिकल एक्ट . सांसद पप्पू यादव ने पूरे राज्य में भ्रष्ट चिकित्सकों के विरुद्ध आंदोलन किया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में क्लिनिकल एक्ट लागू करने की घोषणा की. सांसद समर्थकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. वहीं राज्य में इस कानून के लागू किये जाने के विरोध में आइएमए विरोध प्रदर्शन कर रही है. सांसद समर्थकों ने इसे भ्रष्ट चिकित्सकों का प्रतिरोध बताया. पुतला दहन कार्यक्रम में जितेंद्र भगत, अशफाक आलम, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, नूर आलम, मो इस्माइल, इंदल यादव, प्रभात कुमार, अरुण कुमार, उमेश पासवान, चंदन गुप्ता, सुनील कुमार, रंजन यादव, मंजूर आलम सहित दर्जनों शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version