कुमार अमृतराज को आप ने दी जिला संयोजक की कमान

सहरसा नगर: गुरुवार को नया बाजार स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षक रामकृपाल अमर व आलोक कुमार की मौजूदगी में पार्टी की बैठक की गयी. कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संगठन विस्तार को लेकर विमर्श किये गये. बैठक में सर्वसम्मति से आप कार्यकर्ता कुमार अमृतराज उर्फ मोहन जी को संगठन में जिला संयोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:45 AM
सहरसा नगर: गुरुवार को नया बाजार स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षक रामकृपाल अमर व आलोक कुमार की मौजूदगी में पार्टी की बैठक की गयी. कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संगठन विस्तार को लेकर विमर्श किये गये. बैठक में सर्वसम्मति से आप कार्यकर्ता कुमार अमृतराज उर्फ मोहन जी को संगठन में जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया.
वहीं सामंत कुमार टिंकू को पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा आनंद प्रकाश को लोकसभा प्रभारी, अभिषेक वर्मा को युवाध्यक्ष, प्रवीण कुमार को छात्रध्यक्ष, रूपक सिंह को जिला सचिव, जीवन वर्मा को आरटीआइ, तारीक अजीज को अल्पसंख्यक, नारायण चौधरी को व्यवसायिक, संजीव कुमार को मीडिया प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी दी गयी.

पार्टी ने सुदर्शन कुमार को सौरबाजार व सुनील कुमार को पतरघट प्रखंड का संचालक मनोनीत किया गया. केंद्रीय पर्यवेक्षक रामकृपाल अमर व आलोक कुमार ने बताया कि बिहार में पार्टी को आम आदमी से जोड़ने के लिए संगठन का विस्तार किया जा रहा है. नव मनोनीत जिला संयोजक श्री अमृतराज ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों व पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version