घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है, जब नारायण यादव की आठ वर्षीया लड़की काजल कुमारी व सूरज यादव का आठ वर्षीय लड़का दिलखुश यादव नदी में स्नान कर रहे थे. अचानक नदी के तेज बहाव में आने से दोनों डूब गये.
Advertisement
कोसी नदी में डूबने से दो बच्चे मरे
नवहट्टा (सहरसा): पूर्वी कोसी तटबंध व पश्चिमी कोसी तटबंध के बीच शाहपुर चाही के समीप कोसी नदी में स्नान करने गये दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ गौतम कृष्ण व अंचलाधिकारी शमी अख्तर घटनास्थल पर पहुंच गये थे. घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है, जब नारायण […]
नवहट्टा (सहरसा): पूर्वी कोसी तटबंध व पश्चिमी कोसी तटबंध के बीच शाहपुर चाही के समीप कोसी नदी में स्नान करने गये दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ गौतम कृष्ण व अंचलाधिकारी शमी अख्तर घटनास्थल पर पहुंच गये थे.
निकालने में हुई देरी, गयी जान : दोनों बच्चों के डूब कर बहने के बाद अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बच्चों को नदी से निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने सहरसा भेज दिया है. इधर, प्रखंड युवा शक्ति अध्यक्ष मंजूर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता, गणोश राय, फुलेश्वर यादव, कैलाश पंजियार, फुलेश्वर राय, मनोज चौधरी, अंजुम जमाली, कृष्ण कुमार यादव, अमीरचंद राय, शंकर यादव, रोहित राय, प्रणव प्रताप राघव, सफिउल्लाह कारी, सांसद जिला प्रतिनिधि नूर आलम, अशफाक आलम खां ने आपदा प्रबंधन से हर संभव सरकारी सहायता की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement