एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने की मामले की जांच, पुलिस के सामने होती रही फायरिंग

इस्लामियां चौक के समीप सोमवार की देर शाम भाजपा नेता पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव के परिसर में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पर पुलिस के पहुंचने के बाद भी अपराधी हवाई फायरिंग करते रहे. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. सहरसा नगर: सदर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:01 AM
इस्लामियां चौक के समीप सोमवार की देर शाम भाजपा नेता पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव के परिसर में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पर पुलिस के पहुंचने के बाद भी अपराधी हवाई फायरिंग करते रहे. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी.
सहरसा नगर: सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक के समीप सोमवार की देर शाम भाजपा नेता पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव के परिसर में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में भी आपराधिक तत्वों द्वारा लगातार हवाई फायरिंग की जाती रही.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मो सरफराज का वाहन चलाने के दौरान किसी व्यक्ति से मुख्य मार्ग पर विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से मौके पर जमा लोग एक दूसरे से भिड़ गये. इसके बाद भीड़ में शामिल आपराधिक तत्वों द्वारा लगातार आधा दर्जन से अधिक चक्र गोलियां चलायी गयी.
घटना के बाद दहशत
गोलीबारी की घटना के बाद मोहल्ले में दहशत छा गया. सड़क पर खुली दुकानें समय से पूर्व ही बंद हो गयी. ज्ञात हो कि गोलीकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. फिलहाल मौके पर मौजूद एक पक्ष के सरफराज ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग सिमराहा से ताल्लुक रखते हैं.
पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
गोलीबारी की सूचना सदर थाना को दिये जाने के बाद मामले की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी. एसडीपीओ की मौजूदगी में पूर्व विधायक के परिसर सहित आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके पूर्व पुलिस ने मौके पर मौजूद संदिग्धों की तलाशी भी ली. ज्ञात हो कि पूर्व विधायक के इस परिसर में एक कोचिंग संस्थान चलाया जाता है. सदर थानाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की.
जारी है लीपापोती का खेल
सरेआम शहर के बीच में फायरिंग कर कानून की धज्जी उड़ाने की घटना में पुलिसिया अनुसंधान शुरू होने से पूर्व लीपापोती शुरू कर दी गयी. मंगलवार को सदर थाना में दोनों पक्ष के लोगों ने पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश किये जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version