नप पार्षदों के रिश्तेदारों की नौकरी अब खत्म
सहरसा नगर: नगर परिषद में संविदा व मानदेय के आधार पर विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे रहे आठ कर्मियों की सेवा उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्णत: समाप्त कर दी गयी है. पटना उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजीसी 13623/2014 के आलोक में नप कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने आदेश निर्गत करके तत्काल प्रभाव से सेवा […]
मालूम हो कि बरखास्त होने वाले कर्मी नप के वर्तमान व पूर्व पार्षदों के रिश्तेदार थे. इन लोगों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए संजीव कुमार सिंह ने कोर्ट में वाद दायर किया था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बरखास्त किये गये सभी कर्मियों को अपना प्रभार प्रभारी प्रधान सहायक शेखर कुमार शुक्ला को सौंपने का निर्देश दिया है.
नगर सभापति राजू महतो के भाई व सहायक कर संग्राहक अनिल कुमार, पार्षद जयप्रकाश शर्मा के भाई व जंजीर वाहक सह सहायक आनंद कुमार, पार्षद श्याम जायसवाल का भतीजा सहायक कर संग्राहक मनीष कुमार, पार्षद सुबोध साह का पुत्र टैक्स दारोगा अमित कुमार, पार्षद दिनेश यादव का भाई टैक्स दारोगा अमित यादव, नप कर्मी देव नारायण साह का पुत्र कर संग्राहक गौतम कुमार, पूर्व पार्षद दिनेश पासवान का भतीजा सफाई जमादार रघुनाथ पासवान व पूर्व पार्षद विमला देवी का देवर एवं सफाई जमादार बैद्यनाथ पासवान को बरखास्त कर दिया गया है.