हत्यारे को शहीद बता रहा केंद्र

सहरसा मुख्यालय: राजद की बैठक शंकर चौक स्थित विवाह भवन में गुरुवार को पार्टी जिलाध्यक्ष मो ताहिर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सात जुलाई शनिवार को विभिन्न बूथों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस विशेष कैंप में मतदाता सूची में छूटे नाम को जुड़वाया जायेगा. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:28 AM
सहरसा मुख्यालय: राजद की बैठक शंकर चौक स्थित विवाह भवन में गुरुवार को पार्टी जिलाध्यक्ष मो ताहिर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सात जुलाई शनिवार को विभिन्न बूथों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस विशेष कैंप में मतदाता सूची में छूटे नाम को जुड़वाया जायेगा. साथ ही फरजी तरीके से जोड़े गये नाम का विलोपन कराया जाना है. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव व टोलों में चला राजद गांव की ओर अभियान चलाने का निर्णय लिया.
जनता को बतायेंगे मोदी की नीयत. पार्टी नेताओं ने बताया कि अभियान के तहत जनता को मोदी सरकार की सच्चई बतानी है. वे बतायेंगे कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को किस तरह मोदी सरकार शहीद का दर्जा देने पर अमादा हैं. कल तक जो भीमराव आंबेडकर को गाली देते थे. वोट की लालच में वे आज उनके पैरोकार हो गये हैं. जिस कपरूरी ठाकुर को भाजपा ने मुंह पर गाली दी थी. आज उनकी जयंती मना अतिपिछड़ों को लुभा रही है.

पार्टी जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में मुस्तैदी से लग जाने का आह्वान किया. बैठक में अरुण कुमार यादव, रघुनाथ यादव, हरिहर गुप्ता, रणजीत यादव, चरण सिंह यादव, रति लाल यादव, श्याम सुंदर यादव, शैलेंद्र यादव, श्याम दास तांती, मौलेश सिंह, छत्री यादव, मो कलीम सहित सभी प्रखंड व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version