जिला पुलिस के विशेष अभियान में 47 गिरफ्तार

एसपी हिमांशु के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:28 PM

सहरसा. एसपी हिमांशु के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया कि मंगलवार को जिले में कुल 47 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इसमें से 25 अभियुक्त को जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी सात सम्मन का निष्पादन किया गया है. वहीं 27 वारंट का भी निष्पादन किया गया. साथ ही सात कुर्की का निष्पादन किया गया. इसमें विभिन्न कांडों के 27 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. जिनमें 12 विभिन्न कांड के वारंटी थे. वहीं शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए 42 लीटर देसी शराब एवं 5.300 लीटर कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. मद्य निषेध कांड में छह लोगों को गिरफ्तारी किया गया. जबकि शराब सेवन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी हिमांशु ने बताया कि आर्म्स एक्ट कांड में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. हत्या के प्रयास कांड में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि वाहन जांच एवं शमन की राशि में 25 हजार रुपए की वसूली की गयी है. इन सब के अलावे एक कट्टा, एक अपहृत, गैस सिलेंडर दो, चूल्हा एक, डेकची चार, उपकरण दो बरामद किये गये हैं. अपहरण कांड में एक की गिरफ्तारी की गयी. जबकि उन्होंने कहा कि जिले में यातायात पुलिस द्वारा 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. फोटो – सहरसा 02 – एसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version