जिले में पल्स पोलियो अभियान शुरू

सहरसा सिटी. सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा ने फीता काटकर व बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. उन्होंने कहा कि सहरसा पूर्व में ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है. लेकिन सतर्कता बरतना आवश्यक है. उन्होंने टीकाकरण में लगे कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक शून्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:20 AM

सहरसा सिटी. सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा ने फीता काटकर व बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. उन्होंने कहा कि सहरसा पूर्व में ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है. लेकिन सतर्कता बरतना आवश्यक है. उन्होंने टीकाकरण में लगे कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक पिलाने की अपील की. टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि पांच दिवसीय टीकाकरण तीन लाख 23 हजार 471 घरों व चार लाख 26 हजार 872 बच्चों को लक्ष्य किया गया है. लगभग 63 सौ नवजात को भी पोलियो की दो बूंद खुराक पिलायी जायेगी. इस मौके पर डीटीओ डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी डॉ कुमार चन्द्रभूषण, एसएमसी राजीव कुमार, बी नारायण गुप्ता, एसआरसी अभयकांत श्रीवास्तव, बीएमसी प्रसून कुमार, शिवशंकर महाराज सहित अन्य मौजूद थे.

ग्रामीणों ने किया बहिष्कार : नवहट्टा. उम विद्यालय नौला की प्रधानाध्यापिका के द्वारा पोशाक राशि, छात्रवृत्ति सहित एमडीएम बंद रखने के कारण नौला के ग्रामीणों ने पोलियो की खुराक लेने से इंकार कर दिया. नौला वार्ड नंबर एक के कपिलदेव यादव. मिल्टन कुमार, गांगो सादा, भिखो सादा, दिनेश सादा, अमोद सादा, शिवनंदन यादव सहित अन्य ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना कुमारी ने छह माह गुजर जाने के बाद भी छात्रों को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया है. प्रधानाध्यापिका के पति प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कल से पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा. चिकित्सा प्रभारी एसएन साहु ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पोलियो ड्राप नहीं लेने की सूचना मुङो मिली है. बीइओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि विद्यालय अभी खुला ही है. शीघ्र वितरण होगा.

Next Article

Exit mobile version