उन्नति के लिए एकेडमिक ज्ञान आवश्यक : अग्रवाल
सहरसा नगर: मेडिकल के क्षेत्र में उन्नति के लिए एकेडमिक आयोजन काफी आवश्यक है. भविष्य को बेहतर व नई तकनीकों से स्वयं को जोड़ने के लिए वर्कशॉप आयोजित होना चाहिए. आगामी 20, 21 व 22 नवंबर को जिले में आयोजित हो रही स्टेट कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 के पूर्व रविवार को सूर्या हॉस्पीटल में हो रहे […]
सहरसा नगर: मेडिकल के क्षेत्र में उन्नति के लिए एकेडमिक आयोजन काफी आवश्यक है. भविष्य को बेहतर व नई तकनीकों से स्वयं को जोड़ने के लिए वर्कशॉप आयोजित होना चाहिए. आगामी 20, 21 व 22 नवंबर को जिले में आयोजित हो रही स्टेट कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 के पूर्व रविवार को सूर्या हॉस्पीटल में हो रहे वर्कशॉप में भाग लेने आये डॉ रमेश अग्रवाल ने उक्त बातें कही. डॉ अग्रवाल ने कहा कि वर्कशॉप में डॉक्टर ज्ञान का आदान-प्रदान करते हैं. शिक्षा दान सेवा का ही अंग है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद सूर्या अस्पताल का इंफ्रास्टर काफी प्रभावित करता है. महानगरों में लोग कांफ्रेंस हॉल की बजाय ओटी की संख्या बढ़ा रहे हैं, वैसी स्थिति में सूर्या अस्पताल की पहल काबिल ए तारीफ है.
मेडिकल रिसर्च के लिए मिले फंड
डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी भारत में स्टोन के ज्यादा मरीज हैं. लेकिन अभी तक इसके होने की वजह व बचाव को लेकर कोई रिसर्च सामने नहीं आये हैं. देश में इस प्रकार की रिसर्च के लिए फंड की कमी है. इस दिशा में पहल होनी चाहिए. इस मौके पर डॉ विजय शंकर सहित अन्य मौजूद थे.