profilePicture

अस्पताल कर्मियों ने सीएस को दी विदाई, हुए भावुक

सहरसा सिटी: सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को सदर अस्पताल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अस्पताल कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. डॉ झा ने कहा कि सरकारी सेवा में आने के बाद सेवानिवृत्ति होना तय है. तीन वर्षो के कार्यकाल में यहां सबों का भरपूर सहयोग मिला. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:34 AM
सहरसा सिटी: सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को सदर अस्पताल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अस्पताल कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. डॉ झा ने कहा कि सरकारी सेवा में आने के बाद सेवानिवृत्ति होना तय है. तीन वर्षो के कार्यकाल में यहां सबों का भरपूर सहयोग मिला. इसके लिए वे आाभारी हैं. सिविल सजर्न डॉ झा ने चिकित्सक व कर्मियों से गले मिल सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. कर्मियों ने भी उनकी दीर्घायु व कुशल जीवन की कामना की.
खुद मिले कर्मियों से : अस्पताल पहुंचते ही सिविल सजर्न डॉ झा सर्वप्रथम आपातकालीन वार्ड पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मियों ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. जिसके बाद ओपीडी, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, प्रसव वार्ड, आईसीयू, एनआईसीयू, जिला यक्ष्मा कार्यालय, कुष्ठ कार्यालय, उपाधीक्षक वेश्म कार्यालय पहुंच मौजूद चिकित्सक व कर्मियों से मिले. अपने सामने सिविल सजर्न के रूप में अंतिम बार डॉ झा को देख चिकित्सक व कर्मियों ने कहा कि डॉ झा सिविल सजर्न के रूप में कम, हमेशा अभिभावक के रूप में कर्मियों से बरताव कर सभी के दिल में जगह बना लिये हैं. जिसे दिल से निकालना संभव नहीं है.
डीएमओ को मिला प्रभार : सिविल सजर्न के सेवानिवृत्ति के अवसर पर दोपहर तक सरकार द्वारा अधिसूचना जारी नहीं होने के बाद क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ शशिरानी ने जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह को प्रभार लेने का पत्र जारी किया. इसके बाद डॉ भोलानाथ झा ने अपना प्रभार डॉ सिंह को सौंपा. इस मौके पर डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ यूसी मिश्र, डॉ केके मधुप, डॉ आर मोहन, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ एसके अनुज, डॉ एनके सादा, डॉ ललन कुमार, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, डीपीएम आसित रंजन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version